अभिवक्ता समूह मांग कर रहे हैं कि विकलांगता के आधार पर मतदान का अधिकार छीनने वाले कानूनोंमें बदलाव होना चाहिए। उनके अनुसार डिसेबिलिटी इन्शुरन्स जैसी बड़ी योजनाएं जिनके लिए बनाई जा रहीं हैं, सरकारमें उनकी आवाज़ होना ज़रूरी है। कौन से हैं यह कानून और क्या मांग है अभिवक्ता समूहों की , जानते हैं इस रिपोर्ट में।
SBS हिन्दी
विकलांगता अभिवक्ता समूहों ने की लोकतांत्रिक सबलता की मांग
Person with disability in a wheelchair Source: Getty