डॉ राय कूकणा पिछले 30 साल से ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिक हैं। भारत के कृषक परिवार से आने वाले डॉ कूकणा को हाल में ही ऑस्ट्रेलिया की उच्चतम विज्ञान संस्था, CSIRO द्वारा लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया है। पर्यावरण पर डीडीटी जैसे रसायनों के प्रभाव पर शोध करने वाले डॉ कूकणा व्यक्तिगत जीवन में लेखक और पेंटर भी हैं। आइये मिलते हैं डॉ राय कूकणा से उनकी SBS हिंदी से हुई इस बातचीत में।
SBS हिन्दी
मिलिए CSIRO द्वारा लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड पाने वाले भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक से
Dr Rai Kookana during his book launch in India. Source: Supplied by Dr Rai Kookana