हाल ही में थेराप्यूटिक गुड्स अड्मिनिट्रेशन (टीजीए) ने ऑस्ट्रेलिया में गर्भनिरोधक गोलियों को बिना डॉक्टर के पर्चे के फार्मासिस्टों द्वारा वितरित करने से इंकार कर दिया है। जानिए टी जी ए के इस निर्णय से क्यों सहमत है मेलबॉर्न की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ विरोचना कॉल और क्या कहती है वह इन गोलियों के सेवन के विषय में।
SBS हिन्दी
'गर्भनिरोधक गोलियां शुरू करने से पहले क्लीनिकल मूल्यांकन जरूरी'
Dr Virochna Kaul, a Melbourne based gynaecologist. Source: Supplied by Dr Virochna Kaul