बढ़ते कोरोना मामलों के साथ ही रक्तदान में बड़ी गिरावट देखी गयी है। अकेले न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में ही साप्ताहिक रूप से 1,000 अतिरिक्त रक्तदाताओं की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऐसे में, रेडक्रॉस लाइफब्लड ऑस्ट्रेलिया संस्था ने देश भर के लोगों से, ख़ासकर नौजवानों से, यह अपील की है कि वे इस ज़रूरत की घड़ी में आगे आएं और रक्तदान करें।
SBS हिन्दी
कोरोना प्रतिबंधों के चलते रक्तदाताओं में आयी भारी कमी
It's not always straightforward trying to donate blood in Australia. Source: AAP