बीते दिनों बढ़ते स्थानीय कोरोना मामलों ने ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य प्रणाली को हिला कर रख दिया है। कोरोना संक्रमण का चरम सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं झेल रहा बल्कि विश्व के कई देश, बिगड़ते हालातों को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। विश्व की ताज़ा स्थिति को समझने के लिए सुनिए यह रिपोर्ट।
SBS हिन्दी
ऑस्ट्रेलिया सहित पूरे यूरोप में गहराया कोविड संकट
Image for reference only. Source: AAP Image/EPA/GIUSEPPE LAMI