मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज शेन वॉर्न को राजकीय सम्मान के साथ याद किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ हैरी हरिनाथ ने क्रिकेट डॉक्टरी के समय से और बोर्ड सदस्य रहते हुए शेन वॉर्न के साथ अपने अनुभवों को साझा किया है। कैसे उनकी फिरकी देखने के लिए सिडनी के ग्राउंड भर जाया करते थे, या कैसे खाने-पीने के शौक़ीन होते हुए भी, वॉर्न की फिटनेस हमेशा खेल के अनुरूप रही, या कैसे टीम के साथ खेलने और बढ़ने की उनमें एक अनूठी लगन थी- ऐसी ही यादों की बारात है यह साक्षात्कार।
SBS हिन्दी
शेन वॉर्न की फिरकी देखने को जुटती थी सिडनी में हज़ारों की भीड़: डॉ हैरी हरिनाथ
Dr. Harry Harinath with Shane Warne Source: Supplied by Dr. Harinath