भारत में प्रत्येक त्योहार का एक धार्मिक अर्थ और उससे जुड़ी परंपरा है। त्योहरों का समय नयी पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक जड़ों के विषय में समझाने का और उन्हें इससे जोड़ने का एक अच्छा अवसर है। हर साल 13 और 14 जनवरी को भारत में त्योहारों की कतार लग जाती है। इन दिनों भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग त्योहार जैसे लोहरी, मकर संक्रांति और पोंगल नामक पर्व मनाए जाते हैं।
SBS हिंदी
त्योहारों का देश भारत: लोहरी, मकर संक्रांति, पोंगल
A Hindu devotee prays while taking a dip in the River Ganges in Allahabad, India. Source: AAP Image/AP Photo/Rajesh Kumar Singh