पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सामने आए कोरोना के ओमीक्रॉन संस्करण के पहले मामले के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी थी कि कोरोना का यह संस्करण बहुत तेज़ी से फैलता है। विश्व भर में ओमीक्रॉन के मामले ज़रूर बढ़ रहे हों लेकिन अभी तक कहीं से भी इसकी वजह से किसी मरीज़ के मरने की खबर नहीं आई थी लेकिन अब यूनाइटेड किंगडम ने जानकारी दी है कि वहां ओमीक्रॉन से ग्रस्त मरीज़ की मौत दर्ज की गई है।
SBS हिन्दी
यूनाइटेड किंगडम में सामने आई ओमीक्रॉन से जुड़ी विश्व की पहली मौत
Doctors in northern Italy treat a COVID-19 patient with a CPAP ventilation mask. Source: AP