रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे सैन्य संकट ने यूक्रेन में एक बड़े मानवीय संकट के भी बीज डाल दिए हैं। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अगले तीन महीनों में उन्हें यूक्रेन में राहत कार्य के लिए 1.3 बिलियन डॉलर की आवश्यकता होगी। करीब चार मिलियन लोग संकट में माने जा रहे हैं। क्या है स्थानीय लोगों का कहना, और क्या है इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की प्रतिक्रिया, जानेंगे इस रिपोर्ट में।
SBS हिन्दी
यूक्रेन में लगभग चार मिलियन लोग विस्थापन की कगार पर
پناهندگان اوکراینی Source: AP