छह साल पहले भारत में मेडिकल क्लाउनिंग की शुरुवात हुई। दिल्ली की शीतल अग्रवाल ने 'क्लाउंसलर्स' नामक ग्रुप को स्थापित किया। इस ग्रुप के द्वारा वह एक विदूषक के रूप में अस्पतालों में जाती हैं और वहां मरीज़ो के उदास चेहरों पर मुस्कान ले आती हैं। कोविड माहमारी के दौर में शीतल मेघालय में कई अस्पतालों में गयी और मरीज़ो को कुछ खुशी के पल देने की एक अहम पहल की।
SBS हिन्दी
मिलिए मेडिकल क्लाउन से जो ले आती है मरीज़ों के चेहरों पर मुस्कान
Sheetal Agarwal along with her team members. Source: Supplied by Clownselors