शेन वॉर्न की आकस्मिक मृत्यु से सारा क्रिकेट जगत स्तब्ध है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने शेन वॉर्न के कप्तानी के दौर को याद करते हुए बताया कि किस तरह वॉर्न अपनी पूरी टीम से बेहतरीन खेल खिलवाना जानते थे, कैसे वे दबाव में भी शांत बने रहते थे, और किस तरह वे खुद एक ऐसे विलक्षण खिलाड़ी थे, जो दुनिया में कम ही होते हैं।
SBS हिन्दी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने शेन वॉर्न को बताया 'सच्चा खिलाड़ी'
Fans paid tributes to cricketer Shane Warne outside the MCG in Melbourne. Source: AAP