शेन वार्न को क्रिकेट जगत में लेग स्पिनर का बादशाह माना जाता है। 1992 में, सिडनी में भारत के साथ खेलते हुये अपने डेब्यू टेस्ट में 150 रन देकर एक विकेट लिया। एक मामुली सी शुरुवात लेकिन फिर 1993 में एशेज सीरीज के टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ माइक गैटिंग को यादगार 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' फेंक कर क्लीन बोल्ड किया और सबको अचम्भे में डाल दिया। 1000 विकेट लेने के आंकड़े को छुने वाले शेन वार्न को दक्षिण आस्ट्रेलिया में इंगलफार्म क्रिकेट क्लब के कोच और खिलाड़ी श्री कौशिक दास गुप्ता अपना आदर्श मानते हैं। कैसा होता था वह दृष्य जब जाने माने बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न मैदान में आमने सामने होते थे, सुनिये श्री दासगुप्ता के साथ की गयी इस बातचीत में।
SBS हिन्दी
‘शेन वार्न एक चैम्पियन थे’, भावुक क्रिकेट कोच ने किया याद
File picture of Australian cricket icon Shane Warne who passed away at 52, on Friday. Source: ANI