कोरोना के ओमीक्रॉन संस्करण ने नए साल का मज़ा ख़राब कर दिया है और विश्व भर में नए साल की पूर्व संध्या के समारोह रद्द किए जा रहे हैं। लेकिन इसके उलट न्यू साउथ वेल्स में जहां हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मामले सामने आ रहे हैं वहां प्रसिद्ध आतिशबाजी प्रदर्शन इस साल मनाया जाएगा।
SBS हिन्दी
हज़ारों कोविड मामलों के बावजूद सिडनी में मनाया जाएगा नए साल का आतिशबाज़ी समारोह
Sydney Harbour Bridge Source: AAP Image/Mick Tsikas