कृषि के उद्योग में कामगारों को लाने के लिए बीते अक्टूबर एक विशेष वीसा की घोषणा की गयी थी। वादे के मुताबिक इस वीसा की पेशकश 10 आसियान देशों को की गयी थी, लेकिन अब तक फ़ेडरल सरकार के सारे प्रयास बेनतीजा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कामगारों की कमी में किसान फसल फेंकने तक को मजबूर हैं। चुनाव के समय कृषि क्षेत्र की यह मुश्किलें सरकार के लिए चिंता का कारण बनती जा रही हैं। क्या है पूरा मामला जानते हैं इस रिपोर्ट में।
SBS हिन्दी
कृषि वीसा को लेकर बढ़े लिबरल और नेशनल पार्टी के बीच तनाव
Minister for Agriculture David Littleproud announced the visa in October. Source: AAP