हिन्दी फ़िल्मों की अभिनेत्री ललिता पवार से जुड़ी कुछ यादगार कहानियाँ।
- वो अदाकारा जिनका नाम सुनते ही जालिम सास का चेहरा सामने आ जाता है
- मूक फिल्म से लेकर टॉकी फिल्म तक में काम किया था
- एक फिल्म में 17 विभिन्न भूमिकाएँ निभाई थी।
- भगवान् दादा के थप्पड़ से उनकी आँख हमेशा के लिए ख़राब हो गई थी
ऊपर तस्वीर में दिए ऑडियो आइकन पर क्लिक कर के हिन्दी में पॉडकास्ट सुनें।
हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।