ऑस्ट्रेलिया में इस वक़्त बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मना रहे हैं और तटीय क्षेत्रों और जलमार्गों की यात्रा कर रहे हैं। लेकिन अपने परिजनों के साथ मौज-मस्ती करते वक़्त सचेत रहना भी ज़रूरी है इसलिए जल सुरक्षा विशेषज्ञ लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह पानी में और उसके आसपास सावधानी बरतें।
SBS हिन्दी
छुट्टियों के मौसम में पानी के आसपास रहें सावधान
小心遇溺,提高安全意識。 Source: Getty Images/Simon McGill