यूक्रेन और रूस के बीच तनाव से विश्व भर में कच्चे तेल की कीमतों में तेज़ उछाल देखा गया है। ऑस्ट्रेलिया में तेल के दाम रिकॉर्ड 2.50 डॉलर प्रति लीटर को छूते नज़र आ रहे हैं। चुनाव के पहले पेश होने वाले बजट में उम्मीद की जा रही है कि तेल पर लगने वाले एक्साइज कर में कटौती की जा सकती है, लेकिन इससे कितना फायदा होगा यह कहना मुश्किल है। जानिए क्या है यह पूरा मामला, और क्या है विशेषज्ञों की राय इस रिपोर्ट में।
SBS हिन्दी
तेल पर टैक्स कम करने से क्या होगा आम आदमी को फ़ायदा?
Fuel prices are listed on a fuel price board at a BP petrol station in Surry Hills, Sydney. Source: AAP