ऐडिलेड टेस्ट मैच में 8 विकेट से हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास शब्द ही नहीं थे।
तीसरे ही दिन ऐडिलेड टेस्ट का नतीजा आने के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से जब उनके मन का हाल पूछा गया तो उनका जवाब था कि भावनाओं को बयान करना ही मुश्किल है।
मुख्य बातेंः
- ऐडिलेड टेस्ट में भारत आठ विकेट से हार गया।
- पहली पारी में 60 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी में भारत ने सिर्फ 36 रन बनाए।
- जॉश हेजलवुड ने 8 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया।
उन्होंने कहा, “उन जज्बात को शब्द देना बहुत मुश्किल है। हमारे पास 60 रन की बढ़त थी और फिर धराशायी हो गए। जब आप दो दिन खूब मेहनत करते हैं और अपने आपको मजबूत स्थिति में ले आते हैं, उसके बाद सिर्फ एक घंटे में ऐसी हालत में पहुंच जाएं जहां से जीतना नामुमकिन हो जाए। मुझे लगता है कि हमें थोड़े तो इरादे दिखाने चाहिए थे।”
विराट कोहली का यह बयान भारतीय टीम की हाल के दिनों में शायद सबसे बुरी टेस्ट हार के बाद आया है।
ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को तीसरे ही दिन आठ विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में भारत ने सिर्फ 36 रन बनाए जो भारत का अब तक का सबसे कम स्कोर है।
इस मैच में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का सामना रात-दिनी टेस्ट मैच में किया था। ऑस्ट्रेलिया अब तक कोई डे-नाइट टेस्ट नहीं हारा है इसलिए भारत के सामने बड़ी चुनौती थी। लेकिन पहली पारी में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पासा पलटता दिखाई दिया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग को उतरी भारतीय टीम ने 244 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 191 पर ही रोक दिया।
लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम का अंदाज ही अलग था। एक भी खिलाड़ी दहाई का स्कोर नहीं बना सका। तीन खिलाड़ी तो जीरो पर ही आउट हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर मयंक अग्रवाल ने बनाए। उन्होंने 9 रन का योगदान दिया, जो कुल भारतीय स्कोर का एक चौथाई था।
जॉश हेजलवुड ने 8 रन देकर 5 विकेट लिये। पैट कमिन्स ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया।
विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम इसलिए आउट नहीं हुई कि गेंदबाजी अच्छी थी।
उन्होंने कहा, “उन्होंने पहली पारी में भी ऐसी ही गेंदबाजी की थी। सच कहूं तो कुछ अच्छी गेंदें थीं लेकिन गेंदों ने कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं डाला। मेरे ख्याल से यह फर्क था मनोस्थिति का। और यह एकदम साफ था।”
“ऐसा लग रहा था जैसे रन आने बहुत मुश्किल थे और इससे बॉलर्स का आत्मविश्वास बढ़ गया। शायद यह एक कॉम्बिनेशन बन गया। इरादों में कमी और अच्छी गेंदबाजी का कॉम्बिनेशन।”
विराट कोहली को अब छुट्टी पर जाना है। वह पिता बनने वाले हैं और अपनी पत्नी के साथ होने के लिए भारत लौट रहे हैं। लेकिन कप्तान अजिंक्या रहाणे को वह इस तरह की विरासत देकर जाने के बारे में उन्होंने शायद ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा।
दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेल जाएगा।