मीट एंड लाइव स्टॉक, ऑस्ट्रेलिया के विज्ञापन में हिंदू समुदाय के आराध्य भगवान गणेश को मीट और वाइन के साथ दिखाने पर इन दिनों हिंदू समुदाय की ओर से आपत्ति जताई जा रही है . इसी विज्ञापन के विरोध में पैरामाटा (सिडनी) के प्रिंस अल्फ्रैड स्क्वॉयर पर एक प्रदर्शन किया गया.
Watch:
प्रदर्शन में शामिल लोग हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए 'मीट एंड लाइव स्टॉक' के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे थे. 'लड्डू फॉर गणेशा' के नारों के बीच ये संदेश देने की कोशिश की गई कि भगवान गणेश का प्रिय आहार लड्डू है न कि लैम्ब मीट.
शुरुआत में स्क्वॉयर के फुटपाथ में लोगों ने एकत्र होकर नारेबाज़ी की ओर फिर जन सुविधा का खयाल करते हुए इस प्रदर्शन को पार्क के अंदर ले जाया गया. इस प्रदर्शन में युवाओं महिलाओं के साथ बुज़ुर्गों और बच्चों ने भी शिरकत की. भारतीय मूल के लोगों के अलावा इस प्रदर्शन में नेपाली मूल के लोग भी शामिल थे. मौजूदा लोगों ने कहा कि उनका विरोध आगे भी जारी रहेगा ताकि जनभावनाओं के सम्मान करते हुए एमएलए इस विज्ञापन को हटा ले.
उधर ‘इंडिया फोरम ऑस्ट्रेलिया’ का दावा है कई जनप्रतिनिधियों (एमपी) का समर्थन उनके साथ है और वे चाहते हैं कि एमएलए इस विज्ञापन को हटा ले और ऑस्ट्रेलिया के हिंदू समुदाय से माफी मांगे. फोरम के मुताबिक वह इस मामले पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे या नहीं ये अलग बात है लेकिन एमएलए को ये सोचना चाहिए कि इससे दुनिया में ऑस्ट्रेलिया की मल्टीकल्चरल छवि धूमिल होती है.
और खबरों के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें.
Share
