मुख्य बातेंः
- ऑस्ट्रेलिया की ग्रीन्स पार्टी ने न्यू साउथ वेल्स के ऊपरी सदन में भारत के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया है.
- एमएलसी डेविड शूब्रिज ने यह प्रस्ताव पेश किया है.
- भारतीय समुदाय के बहुत से लोग इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं.
भारतीय समुदाय के काफी लोग इस प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं. हम बात कर रहे हैं ब्रिसबेन स्थित Institute for Australia India Engagement के संस्थापक डॉ आशुतोष मिश्रा से, जो भारत ऑस्ट्रेलिया संबंधों पर लिखते भी हैं.
पूरी बातचीत यहां सुनेंः
वह कहते हैं कि इस प्रस्ताव के कोई मायने नहीं हैं.
डॉ मिश्रा कहते हैं, "भारत की भर्त्सना अगर आपको करनी है तो आपको इतिहास को समझना होगा. और ऑ्स्ट्रेलिया के जो विशेषज्ञ हैं, उनकी समझ हल्की है."