10 साल की रेप पीड़िता ने दिया लड़की को जन्म

बच्ची को अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ क्या हुआ है, उसे नहीं बताया गया कि उसने बच्चे को जन्म दिया है।

newborn

This image is for representation purpose only. Source: Public Domain

भारत में, चंडीगढ़ के सरकारी हॅास्पिटल में 10 साल की बच्ची ने आज एक बच्ची को जन्म दिया। यह जन्म सिजेरियन से हुआ।

अपने मामा की हवस का शिकार हुई 10 साल की रेप पीड़िता की नन्ही बच्ची का वजन कम है और उसे आईसीयू में रखा गया है।

बच्ची को अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ क्या हुआ है, उसे नहीं बताया गया कि उसने बच्चे को जन्म दिया है।

चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (GHMC) और पीजीआई के डॉक्टरों के एक पैनल के निर्णय के बाद आज बच्ची की डिलिवरी करवाई गई।

पहले बच्ची की डिलिवरी सोमवार को होनी थी, लेकिन बच्ची का बीपी सामान्य नहीं था, जिसकी वजह से इसे टाला गया।

इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। रिश्ते के मामा ने बच्ची का रेप कर दिया था, जिससे वह प्रेगनेंट हो गई थी।

इस बात का खुलासा पीड़िता की हालत बिगड़ने पर हुआ था, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, गर्भ 32 हफ्ते का हो चुका था।

पीड़िता के माता-पिता बेटी का अबॉर्शन करवाना चाहते थे, लेकिन कानून 20 हफ्ते से ज्यादा के गर्भ को खत्म करने की इजाजत नहीं देता।

इसके बाद पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी।

पीजीआई और चंडीगढ़ प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई और उन्हें आधार बनाते हुए कोर्ट ने भी अबॉर्शन की इजाजत नहीं दी।

पीजीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अबॉर्शन किए जाने से बच्ची की जान को खतरा हो सकता था।

Follow us on FACEBOOK and TWITTER


Share

2 min read

Published

Updated

By Mosiqi Acharya



Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now