19 से 21 अप्रैल तक जमेगा सिख खेलों का रंग

मैलबर्न में 19 से 21 अप्रैल तक 32 वें राष्ट्रीय सिख खेलों की शुरुआत होने जा रही है. ज़ाहिर है माहौल खेलों का है जोश का है. लेकिन क्या ख़ास है इस बार और कैसी चल रही हैं तैयारियां इस बारे में हमने बात की 2019 राष्ट्रीय सिख खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष दलविंदर गारचा से.

32nd National Sikh Games get underway in Melbourne on April 19

Source: Supplied

इन खेलों के इतिहास और पिछले 32 सालों में इस आयोजन का यात्रा के बारे में दलविंदर बताते हैं कि साल 1987 में ये दो टीमों से शुरू हुआ था. इन दोनों टीम के बीच तब एक हॉकी मैच हुआ था. और 32 साल बाद इस आयोजन के अलग-अलग खेलों में 231 टीम भाग ले रही हैं. जिनमें 3500 से ज्यादा खिलाड़ी होंगे. जहां तक इन खेलों को देखने आने वालों की संख्या की बात है उससे भी इन खेलों की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. दलविंदर गारचा दावा करते हैं कि साल 1987 में महज़ 50 दर्शकों के साथ शुरु हुआ सिख खेलों का ये आय़ोजन अब तीन दिनों में 100 हज़ार दर्शकों के पार पहुंच गया है.

Griffith Sikh Games
Source: Supplied

अब हमने जानना चाहा कि इस आयोजन में कौन कौन से खेलों की प्रतियोगिता होगी. दलविंदर बताते हैं कि इसमें कबड्डी के अलावा 16 खेल होंगे. जिनमें तैराकी को पहली बार शामिल किया गया है. इनके अलावा नेट बॉल, वॉली बॉल, टेनिस, सॉकर, क्रिकेट और फूटी जैसे गेम होंगे.

फूटी के बारे में बताते हुए दलविंदर कहते हैं कि इस बार फूटी के प्रसिद्ध 6 ऑस्ट्रेलियाई क्लब भी सिख खेलों में भाग ले रहे हैं. जिनमें मैलबर्न, एडिलेड और सेंट किल्डा जैसे क्लब शामिल हैं. फूटी में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी के बारे में दलविंदर कहते हैं कि भारतीय मूल के फूटी खिलाड़ियों की टीम बनने लगी हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि अगले 5 से 10 सालों में लोग भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी टीवी पर फूटी खेलते हुए देखेंगे.

Kabaddi, Kabaddi in Australia
Source: Supplied by 18 Carat Photography

सिख खेलों के आयोजन के बारे में बात करते हुए दलविंदर कहते हैं कि सिख संस्कृति को देखते हुए यहां पर लंगर का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें कि कराब 120 हज़ार लोगों के खाने का इंतज़ाम होगा. चाहे वो खिलाड़ी हों, आयोजक हों या फिर दर्शक. उन्होंने कहा कि इस लंगर के लिए शेपर्टन और केर्न्स जैसे दूर दराज के इलाकों से भी लोग केले और ताज़े फलों का सहयोग कर रहे हैं.

दलविंदर कहते हैं कि खेलों के आलावा भी तीन दिनों के इस आयोजन में बच्चों के लिए भी काफी कुछ है साथ ही तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी जिनमें 1960-70 के दशक के पंजाब के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे.

दलविंदर ने बताया कि इसके अलावा दो होटल और बसों का भी इंतज़ाम किया गया है. बुज़ुर्गों और बच्चों को एक आयोजन स्थल से दूसरी जगह ले जाने के लिए भी बसों का इंतज़ाम है.

A file photo of the Australian Sikh Games held at Perth, WA.
The Australian Sikh Games are held every year over the Easter weekend, in capital cities and major regional areas around Australia. Source: SBS Punjabi

अब हमने सवाल किया कि क्या दलविंदर इन खेलों से ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को निकलते देख रहे हैं. इस पर दलविंदर कहते हैं कि अभी भी कई ऐसे खिलाड़ी सिख गेम्स में भाग ले रहे हैं जो अपने अपने खेलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं.

दलविंदर ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक स्कॉलरशिप योजना भी है.  


Share

3 min read

Published

By Gaurav Vaishnava


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand