विभिन्न राज्यों ने 2017 में विदेशों में जन्मे लगभग 1200 हिंसक अपराधियों का वीसा रद्द किया.
न्यू साउथ वेल्स में 430 अपराधियों का वीसा चरित्र के आधार पर रद्द किया गया. क्वीन्सलैंड में 300 और विक्टोरिया में 217 लोगों का वीसा रद्द हुआ.
गृह मंत्री पीटर डटन ने 2जीबी रेडियो को बताया कि इन लोगों का वीसा रद्द करना बाकियों के लिए एक संदेश है. उन्होंने कहा, "इन लोगों को देश से बाहर करके हम एक बहुत सख्त संदेश दे रहे हैं. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई लोग चाहते हैं कि आप इस देश के कानून का पालन करें, खासकर यदि आप इस देश में मेहमान हैं."
दिसंबर 2014 से अब तक तीन हजार विदेशी अपराधियों का वीसा रद्द किया जा चुका है. इनमें 395 बलात्कारी और बाल-यौन अपराधी हैं.
डटन ने 4बी रेडियो से कहा, "लोग अक्सर रोककर बोलते हैं कि ऐसा चलता रहना चाहिए और जो फैसला आपने लिया है, उससे पीछे मत हटना. मुझे नहीं लगता है कि हमें पीछे हटना चाहिए."
Share
