ऑस्ट्रेलिया डे, 26 जनवरी
यहां से शुरू करते हैं. तीन दिन लंबा वीकेंड है. कोई छुट्टी लेने की जरूरत नहीं.
ईस्टर वीकेंड, 30 मार्च से 2 अप्रैल
ईस्टर वाले हफ्ते में चार दिन की छुट्टी पहले ले लीजिए और चार दिन की बाद में. इस तरह आपके पास कुल मिलाकर 16 छुट्टियां बन जाएंगी. तो क्यों ना जापाना चला जाए, वहां इस दौरान चेरी खिलती है. या फिर वियतनाम जहां ड्राई सीजन होता है?

Source: AAP
ऐनजैक डे, 25 अप्रैल
बुधवार को छुट्टी होगी. कोई बात नहीं. आप चार दिन की छुट्टियां ले लो. वीकेंड समेत 9 दिन मिल जाएंगे. जहां भी आपके पास तीन दिन का वीकेंड हो, वहां चार दिन की छुट्टी ले लो तो कुल 9 दिन बन जाएंगे.
क्वीन्स बर्थडे, 11 जून
तीन दिन का वीकेंड यहां भी है. सर्दी से बचने के लिए केयर्न्स चलें क्या? उस दौरान बढ़िया मौसम होगा वहां.
लेबर डे, एक अक्टूबर
एक और तीन दिन लंबा वीकेंड. हालांकि छुट्टी की तारीख अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है लेकिन ज्यादातर जगह तीन दिन मिल रहे हैं.

Source: AAP
क्रिसमस और न्यू ईयर
फिर आ जाएगा साल का आखिर. इस दौरान आप सात दिन की छुट्टी लीजिए. इस तरह आपको 16 दिन मिल जाएंगे. यानी 22 दिसंबर से 6 जनवरी तक. इसमें वीकेंड भी आ जाएंगे.
अब भी एक छुट्टी बच जाती है. अब इसे आप जैसे चाहें इस्तेमाल करें. जैसे विक्टोरिया वाले मेलबर्न कप से पहले सोमवार की छुट्टी ले लें तो चार दिन लंबा वीकेंड हो जाएगा.
तो फिर, 20 दिन की छुट्टियां बन गईं 50 दिन की. मजे कीजिए!
और हमें फेसबुक पर फॉलो कीजिए, और भी तरकीबें मिलेंगी.
Share
