वीसा उल्लंघनः ब्रिटेन में पकड़े गए 38 भारतीय

ब्रिटेन के इमिग्रेशन अधिकारियों ने 38 भारतीयों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों के मुताबिक इनका वीसा खत्म हो रहा था और ये अवैध रूप से ब्रिटेन में काम कर रहे थे.

The Duchess Of Cambridge Attends Launch Of Maternal Mental Health Films With Best Beginnings And Heads Together

Metropolitan Police vehicles seen outside the Royal College of Obstetricians and Gynaecologists. Source: Max Mumby/Indigo/Getty Images

हिरासत में लिए गए 38 भारतीयों में 9 महिलाएं हैं. ये लोग लीसेस्टर शहर की दो कपड़ा फैक्ट्रियों में काम कर रहे थे. एक छापे के दौरान इन्हें हिरासत में लिया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ब्रिटेन के गृह मंत्रालय की इमिग्रेशन एनफोर्समेंट टीम ने पिछले हफ्ते लीसेस्टर की एमके क्लोदिंग लिमिटेड और फैशन टाइम्स यूके लिमिटेड पर छापे मारे थे. इन छापों के दौरान 38 भारतीयों और एक अफगान व्यक्ति को हिरासत में लिया गया.

जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें से 31 ऐसे हैं जिनका वीसा खत्म हो चुका है. सात लोग देश में अवैध तरीके से आए थे. और एक व्यक्ति ऐसी जगह काम कर रहा था जहां काम करने का अधिकार उसके वीसा के तहत नहीं था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट है कि सिर्फ 19 लोगों को ही हिरासत केंद्र में रखा गया है. बाकी 20 लोगों को कहा गया है कि वे नियमित तौर पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेंगे.

पीटीआई के मुताबिक ईस्ट मिडलैंड्स इमिग्रेशन एनफोर्समेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर एलिसन स्पोवेज ने बताया, "ऐसा नहीं है कि अवैध कामगार रखने से कोई पीड़ित नहीं होता. यह टैक्सपेयर्स के साथ धोखा है. इससे ईमानदारी से काम करने वाले व्यापारियों को नुकसान होता है. और वैध तरीके से काम करने वाले लोगों के अधिकारों का भी हनन होता है."

अवैध तरीके से काम लेने वाली कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

वीसा से जुड़ी सारी खबरें मिलेंगी, हमारे फेसबुक पेज पर


Share

2 min read

Published

By Vivek Asri




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand