नए नोट का रंग तो नहीं बदला गया है पर इसमें नए फीचर जोड़े गए हैं. जैसे कि कोने पर चार उभरे हुए बिंदू हैं.
गुरुवार को जारी किया गया नया नोट अक्टूबर से बाजार में आ जाएगा.
गवर्नर फिलिप लोव की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि नए डिजाइन का आधा नोट को ज्यादा सुरक्षित बनाना है.

लोव ने कहा, "पिछले दो साल में हम 5 और 10 डॉलर के नए नोट भी जारी कर चुके हैं तो हमें उम्मीद है कि लोग नए सुरक्षा फीचर को लेकर जागरूक हो रहे हैं."
जो नए फीचर 50 डॉलर के नोट में जोड़े गए हैं उनमें ऊपर से नीचे की ओर रंग का एक चकता है. नोट पर बेहद छोटे अक्षरों में उनाइपन की किताब के अंश भी छपे हैं.

रिजर्व बैंक अब दुकानदारों और नोट पढ़ने वाली मशीनें बनाने वालों के साथ काम कर रहा है ताकि नए फीचर के अनुरूप मशीनें जैसे कि एटीएम बनाए जा सकें.
नए नोट के आने से मौजूदा नोट पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उसके कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगले साल 20 डॉलर का नया नोट जारी होने की भी संभावना है.
