1922 में जन्मे तेहमतेन होमी धुंजीबॉय मेहता 100 की आयु पार कर लेने वाले पहले ड्राइविंग लाइसेंस धारी बन सकते हैं.
गल्फ न्यूज ने खबर छापी है कि मेहता का ड्राइविंग लाइसेंस अब 2023 तक वैध है.
बीते हफ्ते ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वीतीय के पति प्रिंस फिलिप ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस वाप कर दिया था. प्रिंस फिलिप कुछ हफ्ते पहले हादसे का शिकार हो गए थे. हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई थी लेकिन उस हादसे में दूसरी कार में सवार दो महिलाएं घायल हो गई थीं.
उन्हीं की उम्र के मेहता लंबे समय से दुबई में रहते हैं. उन्हें कार चलाने का कोई शौक नहीं है बल्कि उन्हें लगता है कि कारें इंसान को आलसी बनाती हैं. उन्होंने 2004 में पिछली बार कार चलाई थी. वह खूब पैदल चलते हैं, कई बार तो चार-चार घंटे.
मेहता ने गल्फ न्यूज को बताया, "किसी को बताना मत, यही मेरी सेहत का राज है. और मैं ना शराब पीता हूं ना सिगरेट."
केन्या में जन्मे मेहता अकेले रहते हैं. वह 1980 में दुबई आए थे. उन्होंने 22 साल तक एक फाइव स्टार होटल में अकाउंटेंट की नौकरी की. 2002 में जब वह 80 साल के थे तो होटल में लोगों की आयु की जांच हुई. तब उनसे रिटायरमेंट लेने का कह दिया गया.
मेहता ने कभी शादी नहीं की थी. उनकी एक छोटी बहन है जो ब्रिटेन में रहती है और साल में एक बार मेहता उनके पास जाते हैं. लेकिन कुछ साल पहले लंदन में मेहता को दिन दहाड़े लूट लिया गया जिसके बाद उन्होंने वहां रहने का विचार त्याग दिया.
उनके ज्यादातर दोस्त इस दुनिया को विदा कह चुके हैं और पहचान के नाम पर उनके पास एक वकील है जो उनका कामकाज देखते हैं. मेहता कहते हैं कि यहां कोई ओल्ड एज होम होता तो मैं अपनी प्रॉपर्टी बेचकर उसमें रहने चला जाता.
