2019 में कनाडा ने 3 लाख 41 हजार लोगों की स्थायी वीसा दिया है. इनमें से 85,585 यानी 25.1% भारतीय मूल के हैं.
कनाडा ने लगातार दूसरे साल तीन लाख से ज्यादा लोगों को पीआर दी है. 2019 में भी पीआर पाने वालों की संख्या लक्ष्य से ज्यादा रही.
Highlights
- 58% (1.96 lakh) of individuals granted permanent residence were admitted under the economic class
- 27% arrived through family sponsorship
- 15% were refugees granted permanent residency
भारतीय अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 2019 के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल के मुकाबले 2019 में ज्यादा लोगों को स्थायी वीसा दिया गया. 2018 में कनाडा ने 3.21 लाख लोगों को स्थायी वीसा दिया था जबकि 2017 में यह संख्या 2.86 लाख थी.
This might interest you:

Skilled work regional visa program delayed in NSW
कनाडा का स्थायी वीसा पाने वालों में भारतीयों की संख्या लगातार सबसे ऊपर बनी हुई है. 2018 के मुकाबले इस संख्या में 22.3% की बढ़त हुई है. 2017 के मुकाबले तो यह संख्या 66 फीसदी बढ़ गई है.
कनाडा में पीआर पाने वालों में दूसरे नंबर पर चीन के नागरिक हैं. हालांकि उनकी संख्या भारतीयों से काफी कम है. 2019 में 30,260 चीनी नागिरकों ने कनाडा की पीआर ली है. उसके बाद फिलीपीन्स, नाइजीरिया और अमेरिका का नंबर है.
