दंगल बीते वीकेंड चीन में रिलीज हुई है. साथ में 'गार्डियंस ऑफ द गैलक्सी 2' भी सिनेमाओं में है. लेकिन दंगल की एंट्री ने सबको हैरान कर रखा है.
वेबसाइट वैरायटी डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि फिल्म 'दंगल' चीन में लगभग 30 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और 11.3 मिलियन डॉलर्स की कमाई के साथ 'गार्डियंस ऑफ द गैलक्सी 2' के बाद दूसरे नंबर पर रही है.
चीन में भारतीय फिल्मों का रिकॉर्ड कोई खास नहीं रहा है. और भारत में रिलीज होने के इतने लंबे समय बाद 'दंगल' को चीन में रिलीज किया गया.
जानेमाने फिल्म विश्लेषक रमेश बाला ने ट्वीट किया है कि प्रति स्क्रीन कमाई देखी जाए तो दंगल का औसत चीन में 'गार्डियंस ऑफ द गैलक्सी 2' के लगभग बराबर है.
बाला के मुताबिक दंगल पूरी दुनिया में कमाई के मामले में अब तक पहले नंबर पर थी लेकिन अब बाहुबली-2 ने उसे पीछे छोड़ दिया है.
