भारत की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने हैं. 70 सीटों वाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है. दोनों ही दलों ने भारी जीत के दावे किए हैं. हालांकि मतदान के बाद हुए सर्वेक्षणों में ज्यादातर आम आदमी पार्टी की जीत की संभावना जाहिर की गई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि ये सारे सर्वेक्षण फेल होंगे और भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलेगा.
बीजेपी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक ट्वीट में 48 सीटें मिलने का दावा किया है. उन्होंने लिखा, "ये सभी एग्ज़िट पोल फ़ेल होंगे. मेरा ये ट्वीट संभाल कर रखियेगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी. कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढ़ूंढ़ें."
70 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 36 सीटें चाहिए.
एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें तक मिल सकती हैं. टाइम्स नाउस-इप्सोस के सर्वे में उसे 47 सीटें दी गई हैं तो टीवी9 भारत वर्ष और सिसेरो के सर्वे में 54 सीटें.
उधर बीजेपी को एबीपी-सी वोटर ने 5 से 19 सीटें मिलने की संभावना बताई है जबकि कांग्रेस खाता ना खुलने की भी संभावना है. टाइम्स नाउ-इप्सोस में भी कांग्रेस को शून्य सीट बताई गई है जबकि बीजेपी को 23 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
लेकिन कुछ विशेषज्ञ कांग्रेस को नजरअंदाज न करने की बात कह रहे हैं. विश्लेषक अद्वैत काला ने ट्विटर पर लिखा है कि कांग्रेस सबका खेल बिगाड़ सकती है.
उन्होंने कहा, "कैसा हो अगर कांग्रेस को सबने कम करके आंका हो और वही सबका खेल बिगाड़ दे? दिल्ली से साथ लगते हरियाणा में ही कांग्रेस ने सबके अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया. एग्जिट पोल्स में उसे अधिक से अधिक 11 सीटें बताई गईं जबकि उसे 31 सीटें मिल गईं."
मौजूदा विधानसभा में बीजेपी के पास तीन सीटें हैं बाकि 67 सीटें आम आदमी पार्टी के पास हैं.
दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें 62.59 फीसदी लोगों ने वोट डाले. 2015 के विधानसभा चुनाव में 67.12 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
