दुनियाभर में चल रहे सोशल मीडिया अभियान #MeToo से सीखते हुए भारत सरकार ने अपने चर्चित ऑनलाइन टूल SHe-box को निजी क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
इस ऑनलाइन टूल के जरिए महिलाएं अपने ऑफिस के ऐसे पुरुषों की शिकायत कर सकती हैं जो उन्हें परेशान करते हैं. अब तक यह टूल सिर्फ सरकारी दफ्तरों के लिए उपलब्ध था.
भारत की महिला और बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने एक बयान जारी कर कहा कि दुनियाभर में चल रहे #MeTOO अभियान के संदर्भ में सरकार यह कदम उठा रही है.
उन्होंने कहा, "भारत सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है."
हाल ही में रॉयटर्स फाउंडेशन द्वारा जारी किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक ब्राजील के साओ पोलो के साथ भारत की राजधानी दिल्ली को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर बताया गया है.
इसी साल जुलाई में भारत सराकर ने SHe-box की शुरुआत की थी. मेनका गांधी ने बताया कि अब तक 350 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. इस वेबसाइट के जरिए जब कोई शिकायत की जाती है तो उसे विभाग की आंतरिक शिकायत कमेटी को भेजा जाता है. मंत्रालय और शिकायतकर्ता देख सकते हैं कि क्या कार्रवाई हो रही है. अब तक यह टूल सिर्फ सरकारी दफ्तरों के लिए था.
लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता इस टूल के असर को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. महिला मानवाधिकार संस्था मजलिस की फ्लाविया ऐग्नेस ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "ज्यादातर दफ्तरों में तो ऐसी कमेटी ही नहीं है जो शिकायतों पर विचार करे. जबकि ऐसा करना कानूनन जरूरी है. फिर शिकायतों पर कार्रवाई कौन करेगा? 2013 में पास किए गए कानून को लागू कराने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए."
