वृद्ध देखभाल कार्यकर्ता प्रकाश पौड्याल बुजुर्ग से मारपीट करने के लिए दोषी करार

फुटेज में पौडयाल को पीड़ित के कपड़े बदलते वक्त उसे कई बार जूते से मारने और शर्ट से बुरी तरह खींचते हुए देखा गया था.

Prakash Paudyal arrives at Manly Local Court in Sydney.

Prakash Paudyal arrives at Manly Local Court in Sydney. Source: AAP Image/Joel Carrett

सिडनी के एक नर्सिंग होम में एक कर्मचारी द्वारा 82 साल के डिमेंशिया के मरीज़ की पिटाई का वीडियो कुछ समय पहले सामने आया था.

एएपि के अनुसार, अब इस मामले में नर्सिंग होम के कर्मचारी को अदालत ने दोषी ठहराया है.

आपको बता दें कि मरीज़ के चिंतित परिजन ने उनके कमरे में एक कैमरा छुपा कर रख दिया था जिसमें प्रकाश पौडयाल नाम के इस शख्स की हरकतें कैद हो गई थी इस फुटेज में ये भी दिखा की प्रकाश उस बुज़ुर्ग मरीज़ को उसकी शर्ट से बुरी तरह से खींच रहा था.

36 साल के प्रकाश पौडयाल को मेनली का स्थानीय अदालत ने दोषी करार दिया है. प्रकाश को मंगलवार को हमले के दो मामलो में दोषी पाया गया है. प्रकाश के खिलाफ वीडियों अदालत में पेश किए गए थे जो कि 26 अगस्त से 3 सितंबर के बीच सीफोर्ड एज्ड केयर होम में एक छुपे हुए कैमरे से लिए गए थे.
The assault was caught on camera
The assault was caught on camera. Source: News Corp Australia
जानकारी के मुताबिक इस बुज़ुर्ग शख्स की बेटी ने अपने पिता के इलाज पर चिंतित होने के कारण एक फोटो फ्रेम के तौर पर ये छुपा कैमरा उनके कमरे में लगाया था.

तथ्य बताते है कि “पीड़ित अपनी अंग्रेज़ी बोलने और समझने की क्षमता खो चुका था और साफ था कि उसका संस्थान के किसी भी कर्मचारी के साथ संवाद स्थापित करना मुश्किल हो रहा था.”

“पीड़ित अपने परिवार के साथ व्यक्तिगत वार्तालाप में धाराप्रवाह अरबी भाषा बोलने में सक्षम था”
Prakash Paudyal leaving Manly Local Court in Sydney, Tuesday, December 18, 2018. Mr Paudyal fronted court over alleged assaults on a 82-year-old man at an aged care facility on Sydney's northern beaches. (AAP Image/Joel Carrett) NO ARCHIVING
Prakash Paudyal leaves Manly Local Court in Sydney, Tuesday, December 18, 2018. Source: AAP Image/Joel Carrett
फुटेज में पौडयाल को पीड़ित के कपड़े बदलते वक्त उसे कई बार जूते से मारने और शर्ट से बुरी तरह खींचते हुए देखा गया था.

एक दूसरी घटना में पौडयाल की एक हरकत की वजह से ये बीमार शख्स पने बिस्तर से ज़मीन पर गिर गया था.

तथ्य बताते हैं कि “ पीड़ित बिस्तर पर अपना दाहिना हाथ रखकर गिरने से होने वाले नुकसान को कम करने की कोशिश कर रहा था”

इस बीच पौडयाल को पीड़ित की ओर इशारा करने से पहले ज़ोर ज़ोर से आवाज़ें करते सुना जा सकता था.

इसके बाद वो बिस्तर को ठीक करने के लिए आगे बढ़ता है जबकि वो बुज़ुर्ग व्यक्ति ज़मीन पर ही पड़ा है.

इस बुज़र्ग व्यक्ति को साल 2015 में डिमेंशिया से पीड़ित पाया गया था और साल 2017 में उन्हें इस संस्थान में देखभाल के लिए लाया गया था.

फिलहाल पौडयाल बेल पर रहेगा और उस पर एज्ड केयर उद्योग में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई है.

उसे 23 जनवरी को सज़ा सुनाई जाएगी.

Follow SBS Hindi on Facebook and Twitter

Share

3 min read

Published

By Gaurav Vaishnava




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand