एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ चप्पल से मारपीट करने के चलते घरेलू विमानन सेवाओं द्वारा प्रतिबंधित किए गए शिवसेना के सांसद ने चालाकी दिखाने की कोशिश की है।
शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने दूसरे नामों का इस्तेमाल करते हुए एयर इंडिया में कम से कम ६ बार सीट बुक करवाने का प्रयास किया।
सारी बार उनके प्रयास विफल ही साबित हुए।
राष्ट्रीय विमान सेवा के एक सूत्र ने बताया कि शिवसेना के नेता के एक कर्मी ने एयर इंडिया के कॉल सेंटर में फोन करके कभी मुंबई से दिल्ली और कभी हैदराबाद से दिल्ली और कभी नागपुर से मुंबई के रास्ते दिल्ली जाने वाले विमान में टिकट करवाने की कोशिश की गई ।
कर्मी ने यात्री का नाम रवीन्द्र गायकवाड़ या प्रोफेसर वी. रवीन्द्र गायकवाड़ या प्रोफेसर रवीन्द्र गायकवाड़ बताया और टिकट तत्काल ही निरस्त हो गई।
एयर इंडिया ने अपने सभी स्टेशन प्रबंधकों और बुकिंग अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि रवीन्द्र गायकवाड़ के संदर्भ में एयरइंडिया की सभी उड़ानों में उपद्रवी और असुरक्षित यात्री की स्वीकार्यता एवं यात्रा पर प्रतिबंध का पालन किया जाए।