एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट्स में इकॉनमी क्लास को नॉन वेज बंद

एयर इंडिया ने पैसे बचाने के लिए घरेलू फ्लाइट्स में इकॉनमी क्लास यात्रियों को मांसाहारी खाना देना बंद कर दिया है.

India airport

International flights to and from India to remain suspended. Source: Sattish Bate/Hindustan Times via Getty Images

अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने खबर छापी है कि एयर इंडिया ने इस साल जून के मध्य से मांसाहारी खाने पर आंशिक पाबंदी लागू कर दी है. एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी ने द हिंदू को बताया, "हमने फैसला किया है कि घरेलू फ्लाइट्स में इकॉनमी क्लास के यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी खाना परोसेंगे."

द हिंदू ने लिखा है कि एयरलाइंस ने यह फैसला खर्च में कटौती के मकसद से किया है. साथ ही इससे शाकाहरी और मांसाहारी खाने के मिल जाने की संभावना भी खत्म होने की बात कही गयी है. अखबार ने लोहानी के हवाले से लिखा है, "पहले कुछ बार ऐसा चुका है कि मांसाहारी खाना गलती से शाकाहारी यात्री को परोसा गया. इस फैसले से वह संभावना भी खत्म हो जाएगी."

Air India stops serving non-veg food to eco class passengers on domestic routes to save cost n “avoid mixup of food”https://t.co/3bM01RC7HA

— Somesh Jha (@someshjha7) July 10, 2017

उधर एयर पैसेंजर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव महेश रेड्डी ने इस फैसले की आलोचना की है. द हिंदू अखबार से उन्होंने कहा, "पूर्ण सेवा देने वाली एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए. सस्दी एयरलाइंस में अपने यात्रियों को ऐसी सुविधा देती हैं. ऐसे फैसले से पहले एयर इंडिया को यात्रियों के बीच सर्वे करना चाहिए था. यह फैसला फौरन वापस होना चाहिए."

एयर इंडिया का कहना है कि इस फैसले से सालाना आठ करोड़ रुपये की बचत होगी. पिछले साल ही एयर इंडिया ने डेढ़ घंटे से कम अवधि की उड़ानों में इकॉनमी क्लास को मांसाहारी खाना देना बंद कर दिया था. लंच और डिनर से चाय और कॉफी भी हटा दी गई थी.

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.


Share

2 min read

Published

By vivek asri




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand