अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने खबर छापी है कि एयर इंडिया ने इस साल जून के मध्य से मांसाहारी खाने पर आंशिक पाबंदी लागू कर दी है. एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी ने द हिंदू को बताया, "हमने फैसला किया है कि घरेलू फ्लाइट्स में इकॉनमी क्लास के यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी खाना परोसेंगे."
द हिंदू ने लिखा है कि एयरलाइंस ने यह फैसला खर्च में कटौती के मकसद से किया है. साथ ही इससे शाकाहरी और मांसाहारी खाने के मिल जाने की संभावना भी खत्म होने की बात कही गयी है. अखबार ने लोहानी के हवाले से लिखा है, "पहले कुछ बार ऐसा चुका है कि मांसाहारी खाना गलती से शाकाहारी यात्री को परोसा गया. इस फैसले से वह संभावना भी खत्म हो जाएगी."
Air India stops serving non-veg food to eco class passengers on domestic routes to save cost n “avoid mixup of food”https://t.co/3bM01RC7HA
— Somesh Jha (@someshjha7) July 10, 2017
उधर एयर पैसेंजर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव महेश रेड्डी ने इस फैसले की आलोचना की है. द हिंदू अखबार से उन्होंने कहा, "पूर्ण सेवा देने वाली एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए. सस्दी एयरलाइंस में अपने यात्रियों को ऐसी सुविधा देती हैं. ऐसे फैसले से पहले एयर इंडिया को यात्रियों के बीच सर्वे करना चाहिए था. यह फैसला फौरन वापस होना चाहिए."
एयर इंडिया का कहना है कि इस फैसले से सालाना आठ करोड़ रुपये की बचत होगी. पिछले साल ही एयर इंडिया ने डेढ़ घंटे से कम अवधि की उड़ानों में इकॉनमी क्लास को मांसाहारी खाना देना बंद कर दिया था. लंच और डिनर से चाय और कॉफी भी हटा दी गई थी.
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
