20 साल का यह युवक रॉयल नैशनल पार्क स्थित वाटामोला लगून में मंगलवार को लापता हो गया था. उसके दोस्त वहां मौजूद थे लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला कि वह डूब गया है या कहीं और गया है.
शाम सवा छह बजे तक जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने हवा और समुद्र और जमीन तीनों जगह तलाशी अभियान शुरू किया. रोशनी कम होने के कारण हेलिकॉप्टर से तलाश ज्यादा देर नहीं चल पाई.
लेकिन गोताखोर कोशिश करते रहे और रात करीब डेढ़ बजे युवक का शव बरामद हुआ.
इसी जगह पर डूबने की यह दूसरी घटना है. पिछले साल नवंबर में 20 साल का एक युवक डूब गया था जबकि दो अन्य को बचा लिया गया था.
सर्फ लाइफ सेविंग के सीईओ स्टीव पियर्स ने ट्रिपल एम रेडियो से बातचीत में कहा कि लोगों को उन जगहों पर नहीं तैरना चाहिए जहां गश्त मौजूद ना हो.
उन्होंने कहा, "वाटामूला एक बेहद खतरनाक इलाका है. यह जगह अनगिनत जानें ले चुकी है. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि अगर आप तैरना चाहते हैं तो ऐसी जगह खोजें जहां गश्त मौजूद हो."
Share
