18 मई को ऑस्ट्रेलिया के नागरिक देश की सरकार चुनेंगे. ज़ाहिर तौर पर इस बड़ी ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए आप अच्छी तरह तैयार होंगे. सभी राजनीतिक दलों की योजनाओं से वाक़िफ़ होंगे. इस बात से वाक़िफ़ होंगे कि कौन आपके लिए देश के लिए पर्यावरण के लिए दुनिया के लिए बेहतर कर सकता है. लेकिन आज सवाल उनसे जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. ये कुछ युवा भी हो सकते हैं और कुछ ऐसे लोग भी जिन्होंने पिछले चुनाव के बाद ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता ली है. और सवाल है कि क्या आप वोट डालने के लिए तैयार हैं. क्या आप जानते हैं कि मतदान केंद्र पर जाकर आपको क्या करना है.
चलिए कुछ बातें हम यहां साफ कर देते हैं. सबसे पहले तो ये कि बता दें कि अगर आप मतपत्र को भरे जाने के बारे किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो आप आस्ट्रेलियन इलैक्टोरल कमीशन की वेबसाइट www.aec.gov.au/Voting/How_to_Vote पर जा सकते हैं. यहां पर आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि कैसे आपको हाउस ऑफ रिप्रेजेंन्टेटिव्स या सीनेट के लिए वोट डालना है.
ये ही नहीं आप यहां वोट भी डाल सकते हैं.. नहीं नहीं वास्तव वाला नहीं बल्कि अभ्यास के लिए. इसके लिए आपको www.aec.gov.au/Voting/How_to_Vote/practice/ जाना होगा. यहां पर आप सीनेट के लिए अलग से अभ्यास कर सकते हैं और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए अलग से. जब आप किसी एक लिंक पर क्लिक करेंगे तो नए पेज पर आपके सामने सैंपल मतपत्र होगा. मान लीजिए आप हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिंक पर जाते हैं तो आपको हर उम्मीदवार के सामने अपने पसंद के अनुसार उसका क्रम लिखना होगा और फिर चैक माइ बैलेट पेपर के बटन को क्लिक करना होगा. अगर ये सही है जो वेबसाइट आपक बताएगी कि आपने सही वोट किया है. और अगर कोई ग़लती की गई है तो ये वेबसाइट उसे भी बताएगी. तो देर किस बात की जाइये और कीजिए वोटिंग की प्रैक्टिस.
इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सुनिए हमारी रिपोर्ट जहां इलैक्टोरल मामलों की जानकार अंजू माथुर आपको मतपत्रों यानी बैलेट पेपर के बारे में विस्तृत जानकारी दे रही हैं.
