अचानक चल पड़ी ट्रेन
वाकया उड़ीसा में राजधानी भुवनेश्वर से 380 किलोमीटर दूर तितलागढ़ स्टेशन का है, जहां शनिवार रात को अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस का इंजन बदला जा रहा था. अचानक करीब 1 हज़ार यात्रियों से भरी ट्रेन पीछे की ओर पटरियों पर लुढ़कने लगी, और स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आप समझ सकते हैं कि ट्रेन में सवार यात्रियों का क्या हाल रहा होगा.
7 कर्मचारी निलंबित
ट्रेन को किसी तरह 10 किलोमीटर के बाद रोका गया, हालांकि इस पूरी घटना में यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद 7 रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
भाग्यशाली रहे लोग
एनडीटीवी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक पहली नज़र में ये हादसा इंजन को हटाने का बाद ब्रेक ना लगाने की वजह से हुआ है। इंजन बदले जाने की ये प्रक्रिया नियमित थी क्योंकि इस स्टेशन पर इंजन बदलकर ट्रेन को विपरीत दिशा में चलाया जाता है। इस पूरी घटना में अच्छी बात ये रही कि कोई और ट्रेन इस पटरी पर नहीं आ रही थी।
