दोनों टीमों ने प्रधानमंत्री मॉरीसन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. हालांकि भारतीय खेमे से बल्लेबाज़ रोहित शर्मा शामिल नहीं पाए क्योंकि उन्होंने 30 दिसंबर को ही अपनी पत्नी और नवजात बच्ची के साथ ऑस्ट्रेलिया छोड़ दिया था. प्रधानमंत्री स्कॉट मारीसन ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया उन्होने टीम इंडिया को अब तक के खेल के लिए बधाई दी. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर नेथन लायन से कहा कि
“जहां तक मुझे जानकारी है सिडनी की पिच एक टर्निंग पिच है तो ऐसे में नेथन आप अपनी ओर से बेहतर कीजिए”

प्रधानमंत्री मॉरीसन ने कहा कि बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी का एक गरिमामय़ इतिहास है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम जीतती है तो ये एक ऐतिहासिक जीत होगी. इससे पहले उन्होंने इस अपने भाषण में ग्रेग चैपल, रवि शास्त्री और ग्लैन मैकग्रा का स्वागत किया.
जारी रहेगी जीतने की कोशिश-विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. उन्होने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रही है न केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम के अच्छे खेल के कारण बल्कि जब आप बैटिंग कर रहे होते हैं तो पूरा स्टेडियम आपको बाहर जाते देखना चाहता है. उन्होंने कहा कि ये इस देश की खेल भावना की महानता है. उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर वो सिडनी टेस्ट में भी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे.

उधर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पाइन ने भी भारतीय खिलाड़ियों के खेल की तारीफ़ की. क्रिकेटर पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को सीरीज जीतने से रोकने के लिए पूरा दम लगाएगी.
जब ऋषभ पंत बने ‘बेबीसिटर’
मैलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बीच ज़ुबानी तंज विकेटों पर लगे माइक्रोफेन के ज़रिए सभी ने सुने.. जहां टिम पाइन ने धोनी के टीम में शामिल होने की ख़बर के बाद पंत पर तंज कसते हुए कहा कि इसके पास तो अब कोई काम नहीं रहेगा.. इसे होबार्ट हरीकेंस टीम को दे देते हैं इसका ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां कुछ बढ़ जाएंगी.
टिम यहीं नहीं रुके थे उन्होंने पंत को उनके बच्चों का बेबी सिटर बनने तक का ऑफर दे डाला था. हालांकि जब टिम बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो ऋषभ पंत ने भी विकेटों के पीछे से कई बार उन्हें “टेम्परेरी कैप्टन” कहकर संबोधित किया था.
खेल की इस तकरार को तब एक मजाकिया लहजा मिला जब किरिबिली हाउस में ऋषभ पंत ने टिम के बच्चों को गोद में उठाकर उनकी टिम की पत्नी बोनी के साथ फोटो खिंचवाई. और बोनी ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और टाइटल दिया है. “बेस्ट बेबी सिटर”.
