ऑस्ट्रेलिया में अब तक इतने रन किसी टीम ने नहीं बनाए थे. 50 ओवर में तीन विकेट पर 596 रन. यह कारनामा किया साउथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट असोसिएशन की प्रीमियर क्रिकेट लीग में खेल रही नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की महिला टीम ने.
और यह कारनामा करने के बाद लड़कियों ने एक और कमाल किया. उन्होंने सामने वाली टीम पोर्ट ऐडिलेड को सिर्फ 25 रन पर निपटा दिया. यानी उन्होंने यह वनडे मैच 571 रन से जीता.
नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की टीम की तरफ से चार शतक लगाए गए. टेगन मैक्फरलिन ने 80 गेंदों में 136 रन बनाए. टैबी सैवील ने 56 गेंदों पर 120 रन बनाए. सैम बेट्स 71 गेंदों पर 124 रन बनाकर नाबाद रहीं जबकि 15 साल की डार्सी ब्राउन ने 84 बॉल पर 117 रन बनाए और आउट नहीं हुईं.
टीम का पहला विकेट 249 रन पर गिरा था.
जवाब में पोर्ट ऐडिलेड ने 11वें ओवर की एक गेंद बाकी रहते सारे हथियार डाल दिए. तब उनके सिर्फ 25 रन बने थे जिनमें सबसे ज्यादा 9 रन प्रतिभा कपूर ने बनाए थे. चार खिलाड़ी एक भी रन बनाए बिना पविलियन लौटीं.
वैसे वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकर्ड दक्षिण अफ्रीका की पुमालांगा टीम के नाम है. उन्होंने जोहानिसबर्ग में एक अंडर-19 मैच में 50 ओवरों में एक विकेट खोकर 690 रन बनाए थे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महिलाओं के मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा न्यूजीलैंड ने इसी साल किया था. तब उन्होंने आयरलैंड के विरुद्ध 4 विकेट पर 490 रन बना दिए थे.
Share
