ऑस्ट्रेलियन की हेल्थ प्रोटेक्शन प्रिंसीपल कमिटी ने लोगों को विक्टोरिया की उन जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है जहां कोरोनावायरस के कई मामले में सामने आ चुके हैं.
मुख्य बातेंः
- एएचपीपीसी ने लोगों से कहा है कि विक्टोरिया के कोरोनावायरस हॉटस्पॉट्स पर ना जाएं.
- विक्टोरिया की सरकार ने कई इलाकों को हॉटस्पॉट की सूची में डाला है. इनमें ह्यूम, केसी, ब्रिमबैंक, मोरलैंड, कार्डिनिया और डेयरबिन शामिल हैं.
- क्वीन्सलैंड ने कहा है कि मेलबर्न से आने वाले लोगों को एकांतवास में रहना होगा.
ऑस्ट्रेलियन चीफ मेडिकल ऑफिसर की अध्यक्षता वाली इस कमिटी में सभी राज्यों और टेरिटरीज के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होते हैं.
एक बयान में कमिटी ने कहा कि जिन इलाकों को विक्टोरिया की सरकार ने हॉटस्पॉट बताया है, वहां ना जाने की सख्त सलाह दी जाती है.
कमिटी ने कहा है कि नए मामलों का सामने आना रोका नहीं जा सकता लेकिन यह जरूरी है कि “हम फैलाव को काबू कर पाएं.”

कमिटी के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है. मेलबर्न के जीपी व्योम शर्मा कहते हैं कि इस बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
उन्होंने कहा, “जब स्थीय स्तर पर सिफारिशों की जाती हैं तो कहा जाता है कि राज्य सरकारें जरूरत से ज्यादा ही सावधानी बरत रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर उसे गैरजरूरी सख्ती समझा जाता है. इसलिए एएचपीपीसी का यह बयान अहम है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.”
विक्टोरिया की सरकार ने कई इलाकों को हॉटस्पॉट की सूची में डाला है. इनमें ह्यूम, केसी, ब्रिमबैंक, मोरलैंड, कार्डिनिया और डेयरबिन शामिल हैं.
मई से अब तक आए कोरोनावायरस के नए मामलों में आधे से ज्यादा ऐसे हैं जबकि परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को संक्रमित किया.
ताजा आंकड़ों के कारण विक्टोरिया ने राज्य में आपातकाल को 19 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है.
क्वीन्सलैंड और अन्य राज्यों ने कहा है कि इस आपातकाल के कारण वे भी राज्यों के बीच यात्रा पर सख्त फैसले ले सकते हैं.
क्वीन्सलैंड ने मेलबर्न शहर को हॉटस्पॉट बताया है और वहां से आने वाले के लिए दो हफ्ते का एकांतवास अनिवार्य कर दिया है. राज्य ने पहले ही गैरजरूरी यात्राओं पर प्रतिबंध लगा रखा है और 10 जुलाई को यह प्रतिबंध हटाए जाने की संभावना है.
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.
केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.
