क्वीन्सलैंड पुलिस ने बासित के कत्ल के मामले में सूचना देने वाले को यह ईनाम देने की बात कही है.
35 वर्षीय बासित का पिछले साल अक्टूबर में कुराबी स्थित उनके घर के सामने कत्ल कर दिया गया था.
25 अक्टूबर की रात बासित ने अपने घर के बाहर कुछ शोर सुना था. जब वह बाहर आए तो उन्हें चाकू मार दिया गया. तब उनकी पत्नी और बच्चे घर के अंदर ही थे. वह एक भारतीय रेस्तरां चलाते थे.
घटना के पांच महीने बाद भी कोई सुराग हाथ न लगने पर क्वीन्सलैंड के पुलिस डिटेक्टिव ऐक्टिंग सुपरिंटेंडेंट क्रेग मॉरो ने बताया है कि 270 से अधिक बयान लिये जा चुके हैं.
पुलिस मंत्री मार्क रायन की मौजूदगी में मॉरो ने इस मामले में सूचना देने वाले को ईनाम का ऐलान किया.
रायन ने कहा, "अब्दुल बासित के दोस्त और परिजन इस मामले के एक अंत तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. और सच कहूं तो इस केस पर काम कर रहे हमारे अफसर भी इसका अंजाम चाहते हैं."
ऐक्टिंग सुपरिंटेंडेंट क्रगे मॉरो ने कहा कि बासित के दोस्त उन्हें एक मेहनती और अच्छा इंसान बताते हैं जो दूसरों की मदद करता था.
