भारत में ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही के गायब होने और 5 शवों के पता चलने की पूरी कहानी

रूथ मैक केन्स एक ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही हैं जो भारत में नंदादेवी पर्वत पर अपने एक मिशन के दौरान गायब हैं. उनके साथ उनके दल के 7 और सदस्य ग़ायब हैं जिनमें एक भारतीय भी है. हालांकि कुछ दिन की खोजबीन के बाद बचाव दल को बर्फ में 5 शव दिखायी दिए हैं लेकिन उन तक अभी पहुंचा नहीं जा सका है. इस बारे में एसबीएस हिंदी ने बात की भारत में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के सूचना अधिकारी गिरिजा जोशी से. पिथौरागढ़ वो जगह है जहां से इस दल ने अपने अभियान की शुरूआत की थी.

Mountaineer Ruth McCance, from Sydney, is missing in the Himalayas.

Mountaineer Ruth McCance, from Sydney, was on an expedition that was hit by an avalanche. Source: Facebook

पिथौरागढ़ ज़िले के सूचना अधिकारी गिरिजा जोशी बताते हैं कि ये दिल्ली की एक कंपनी हिमालयन रन एंड ट्रैक का अभियान था जिसमें 7 विदेशी पर्वतारोही शामिल थे साथ ही कंपनी के लाइज़न अधिकारी भी. 10 मई को ये दल अपने अभियान के तहत पिथौरागढ़ पहुंचा था. 25 मई को इन्हें नंदा देवी पर्वत चोटी से वापस बेस कैंप पहुंचना था लेकिन 25 तारीख तक जब 8 लोगों का ये दल वापस हीं पहुंचा तो बेस कैंप से इनके साथी स्थानीय प्रशासन तक पहुंचे और इनकी तलाशी का काम शुरू हुआ.

Nanda devi expedition Team_Met a fatal accident_May 2019
Source: Supplied

बताया जा रहा है कि इस टीम का नेतृत्व इंग्लैंड के मार्टिन मोरान कर रहे थे जो कि कई बार यहां इस तरह के पर्वतारोहण अभियान में शामिल हो चुके थे. इस दल में 4 इंग्लैंड के, 2 अमेरिकी और 1 ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही थे. इस टीम के लाइज़न अधिकारी चेतन पांडे भारतीय हैं.

Lost Mountainneers list at Nanda devi Peak
Source: Supplied

शुरूआती कुछ असफलताओं के बाद इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के खोजी दल को 3 जून को बर्फ में 5 शव दिखायी दिए. बताया जा रहा है कि ख़राब मौसम के चलते इन तक पहुंच पाना संभव नहीं हो सका और अब इन्हें निकालने के लिए सेना से भी संपर्क किया गया है. उधर बेस कैंप से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिसमें 4 पर्वतारोही भी शामिल हैं जो इन 8 लोगों के साथ नंदा देवी चोटी के लिए नहीं निकले थे. हालांकि शवों के मिलने के बाद भी बर्फबारी हुई है. लेकिन गिरिजा बताते हैं कि योजना बद्ध तरीके से इन शवों को निकाल लिया जाएगा.

टीम के लीडर मार्टिन मोरान से जुड़े एक फेसबुक पेज से पता चलता है कि ये टीम किसी अज्ञात चोटी की ओर बढ़ रही थी. हालांकि इसके बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है. लेकिन गिरिजा जोशी बताते हैं कि अभी तक की स्थिति से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये दल हिमस्खलन का शिकार हुआ है. 

 


Share

2 min read

Published

Updated

By गौरव वैष्णव, Gaurav Vaishnava


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand