भारत-पाक और बढ़ता तनाव

भारतीय वायुसेना द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल के दूसरी तरफ कार्रवाई करने के बाद से दो परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों के बीच तनाव चरम पर है. भारत का दावा है कि उसने बालाकोट के पास हमला करके जैश ए मोहम्मद के कथित आतंकी कैंप को धवस्त कर दिया. उधर पाकिस्तन की ओर से कहा गया है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने लौटते वक्त जल्दबाज़ी में अपने बम गिराए जिससे किसी भी प्रकार से जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है.

India Pakistan border

Indian Border Security Force soldiers patrol near the India-Pakistan international border area Source: AAP

हमले के बाद भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने इसे एक नॉन मिलिट्री एक्शन बताया उन्होंने कहा कि ये सूचनाओं के आधार पर एक सीमित हमला था उन्होंने कहा कि जैश एक और हमले की फिराक़ में था.

खबरों के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस कार्रवाई को लेकर चीन, बांग्लादेश, अफगानिस्तान सहित कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और अभी वो चीन में हैं जहां उन्होंने एक विदेश मंत्री स्तर की पूर्वनियोजित वार्ता में रूस और चीन के अपने समकक्षों के साथ बात की है. भारतीय मीडिया के मुताबिक स्वराज ने वहां भी कहा है कि भारतीय वायुसेना की ये कार्रवाई कथित आतंकी कैंप पर थी और इसे भड़काऊ कार्रवाई के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. 

साल 1971 की लड़ाई के बाद ये पहली बार था जबकि भारत ने पाकिस्तानी जमीन पर बम गिराए हैं. आपको बता दें कि दोनों के देशों के बीच मौजूदा स्थिति 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद सामने आई है जिसमें 40 से ज्यादा जवान मारे गए थे. उधर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों को एक जुट होने की बात कर रहे हैं.

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक विस्तृत प्रेस कांफ्रेंस कर इस कार्रवाई को भारत का झूठ करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के दावे अगर सही हैं तो फिर वहां आतंकी कैंप का मलबा और आतंकियों की लाशें कहां हैं.

उधर भारत में रक्षा मामलों के विशेषज्ञ और रिटायर्ड विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी कहते हैं कि भारतीय एयर फोर्स का ये एक सफल ऑपरेशन था. और इसके लिए किसी सबूत की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इस ऑपरेशन जानकारी अब सभी को है. उन्होंने कहा कि ये एक नॉन-मिलिट्री स्ट्राइक थी जो कि एक कथित आतंकी कैंप को निशाना बनाकर की गई थी. 

तनाव कुछ इस कदर है कि अब पाकिस्तान भारत पर जवाबी कार्रवाई की बात कर रहा है. उधर भारत के विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने पाकिस्तान को कुछ भी सोच-समझकर करने की हिदायत दी है.


Share

2 min read

Published

Updated

By गौरव वैष्णव


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand