ऑस्ट्रेलियन फैडरल पुलिस की ओर से बताया गया कि,
“पुलिस और आपातकाल सेवा दलों ने आज संदेहास्पद पैकेज मिलने की ख़बर के बाद ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टैरीटरी और विक्टोरिया में कई एम्बेसीज़ और कॉन्सुलेट में कार्रवाई की.”
पुलिस के ट्वीट में कहा गया कि “आपात सेवा दलों द्वारा इन पैकेजेज़ का परीक्षण किया जा रहा है और संबंधित परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है”
ऑस्ट्रेलियन फैडरल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जानी है इसलिए और ज्यादा सूचना नहीं दी जा सकती. हालांकि इस मामले में किसी को भी चोट पहुंचने की कोई सूचना नहीं है.
आपको बता दें कि मैलबर्न के सेंट किल्डा रोड पर भारत के महावाणिज्य दूतावास में दो फायर ट्रक, एक हानिकारक सामग्री वाहन और पुलिस की कुछ कारों को बुलाया गया था. यहां पर दूतावास के सभी कर्मचारी बाहर बैठे थे जिन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्हें संवाददाताओं से इस मामले में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करने की सलाह दी गई है.

हालांकि कुछ देर बाद वहां पहुंचे सुरक्षा दस्ते ने दूतावास की इमारत को सुरक्षित घोषित कर दिया था और दोपहर 3 बजे के करीब सभी कर्मचारी वापस अंदर चले गए थे.
माना जा रहा है कि अमेरिका के दूतावास सहित दूसरे कई दूतावासों में भी इसी तरह की सुरक्षा जांच की गई है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कई दूतावास खाली कराए गए थे.
विक्टोरिया की इमरजेंसी वेबसाइट पर मैलबर्न में 10 से ज़्यादा घातक सामग्री मिलने की घटनाओं का ज़िक्र किया गया है. ये सिलसिला तकरीबन दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ था.
इन घटनाओं के पते में मार्केट स्ट्रीट, बॉर्के स्ट्रीट, मिडलटन लेन, विलियम स्ट्रीट, और मेलबोर्न में सेंट किल्डा रोड, कार्लटन में एल्गिन स्ट्रीट और एशवुड में यर्टचुक एवेन्यू शामिल हैं। प्रत्येक स्थान किसी न किसी वाणिज्य दूतावास के पते से मेल खाता है।
मैट्रोपोलिटन फायर ब्रिगेड की प्रवक्ता ने बताया कि इस जांच में मुख्य जांचकर्ता एजेंसी पुलिस को उनकी ब्रिगेड सहायता कर रही है.
मेलबर्न में स्विट्जरलैंड के वाणिज्य दूतावास की मानद कौंसल, मैनुएला एर्ब ने एबीसी को बताया कि उन्हें अपने एशवुड के पते पर एक संदिग्ध पैकेज मिला है।उन्होंने कहा कि
“माना जा सकता है कि ये पैकेज घातक नहीं थे लेकिन वे इसे घातक मान रहे हैं.”
कुछ इमारतों में कैमिकल सूट पहने आपात कर्मचारियों को घुसते देखा जा सकता था.ये घटना तब हुई है जबकि कुछ दिनों पहले ही अर्जेंटीना के वाणिज्य दूतावास में एक पार्सल में एक संदिग्ध पाउडर मिलने की घटना के बाद आपात कर्मियों को बुलाया गया था. हालांकि बाद की जांच में पारदर्शी थैलियों में रखा गया ये पाउडर ख़तरनाक नहीं पाया गया था. 