भारत सहित कई दूतावासों में मिले संदेहास्पद पैकेज

बुधवार 9 जून की दोपहर मैलबर्न और कैनबरा के दूतावासों में अचानक हलचल दिखी कुछ पुलिस ने कुछ दूतावासों को तुरंत खाली कराया. बताया जा रहा है कि मैलबर्न में भारत, जर्मनी, इटली, स्पेन और कोरिया के दूतावासों में दोपहर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची, पुलिस बल के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और एंबुलेंस ऑफीसर भी थे. हालांकि कैनबरा में कौन कौन से दूतावासों में इस तरह की कार्रवाई हुई इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माहौल आपात स्थिति जैसा था

Hazmat and Fire crew outside the Indian Consulate

Source: AAP Image/Kaitlyn Offer

ऑस्ट्रेलियन फैडरल पुलिस की ओर से बताया गया कि,

“पुलिस और आपातकाल सेवा दलों ने आज संदेहास्पद पैकेज मिलने की ख़बर के बाद ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टैरीटरी और विक्टोरिया में कई एम्बेसीज़ और कॉन्सुलेट में कार्रवाई की.”

पुलिस के ट्वीट में कहा गया कि “आपात सेवा दलों द्वारा इन पैकेजेज़ का परीक्षण किया जा रहा है और संबंधित परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है”

ऑस्ट्रेलियन फैडरल पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जानी है इसलिए और ज्यादा सूचना नहीं दी जा सकती. हालांकि इस मामले में किसी को भी चोट पहुंचने की कोई सूचना नहीं है.

आपको बता दें कि मैलबर्न के सेंट किल्डा रोड पर भारत के महावाणिज्य दूतावास में दो फायर ट्रक, एक हानिकारक सामग्री वाहन और पुलिस की कुछ कारों को बुलाया गया था. यहां पर दूतावास के सभी कर्मचारी बाहर बैठे थे जिन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्हें संवाददाताओं से इस मामले में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करने की सलाह दी गई है.

Fire crews are seen outside the Indian Consulate on St Kilda Road in Melbourne
Source: AAP Image/Kaitlyn Offer

हालांकि कुछ देर बाद वहां पहुंचे सुरक्षा दस्ते ने दूतावास की इमारत को सुरक्षित घोषित कर दिया था और दोपहर 3 बजे के करीब सभी कर्मचारी वापस अंदर चले गए थे.

माना जा रहा है कि अमेरिका के दूतावास सहित दूसरे कई दूतावासों में भी इसी तरह की सुरक्षा जांच की गई है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कई दूतावास खाली कराए गए थे.

विक्टोरिया की इमरजेंसी वेबसाइट पर मैलबर्न में 10 से ज़्यादा घातक सामग्री मिलने की घटनाओं का ज़िक्र किया गया है. ये सिलसिला तकरीबन दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ था.

इन घटनाओं के पते में मार्केट स्ट्रीट, बॉर्के स्ट्रीट, मिडलटन लेन, विलियम स्ट्रीट, और मेलबोर्न में सेंट किल्डा रोड, कार्लटन में एल्गिन स्ट्रीट और एशवुड में यर्टचुक एवेन्यू शामिल हैं। प्रत्येक स्थान किसी न किसी वाणिज्य दूतावास के पते से मेल खाता है।

मैट्रोपोलिटन फायर ब्रिगेड की प्रवक्ता ने बताया कि इस जांच में मुख्य जांचकर्ता एजेंसी पुलिस को उनकी ब्रिगेड सहायता कर रही है.

मेलबर्न में स्विट्जरलैंड के वाणिज्य दूतावास की मानद कौंसल, मैनुएला एर्ब ने एबीसी को बताया कि उन्हें अपने एशवुड के पते पर एक संदिग्ध पैकेज मिला है।उन्होंने कहा कि

“माना जा सकता है कि ये पैकेज घातक नहीं थे लेकिन वे इसे घातक मान रहे हैं.”
कुछ इमारतों में कैमिकल सूट पहने आपात कर्मचारियों को घुसते देखा जा सकता था.
ये घटना तब हुई है जबकि कुछ दिनों पहले ही अर्जेंटीना के वाणिज्य दूतावास में एक पार्सल में एक संदिग्ध पाउडर मिलने की घटना के बाद आपात कर्मियों को बुलाया गया था. 
हालांकि बाद की जांच में पारदर्शी थैलियों में रखा गया ये पाउडर ख़तरनाक नहीं पाया गया था. 
 

Share

3 min read

Published

By गौरव वैष्णव

Source: SBS News


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand