पुलिस का आरोप है कि 32 साल के कशमिंदर पाल सिंह ने जेल में एक अन्य कैदी को 20 हजार डॉलर की पेशकश की.
अप्रैल में कोर्ट को यह जानकारी दी गई. पुलिस का कहना है कि कशमिंदर ने प्रेम त्रिकोण से इस दोस्त को हटाने के मकसद से ऐसा किया.
न्यूज कॉर्प में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में बताया गया कि सिंह का एक व्यक्ति की पत्नी से अफेयर था. उस महिला ने अपने पति को छोड़ कर सिंह से शादी कर ली. बाद में उस महिला ने सिंह से भी नाता तोड़ लिया.
सरकारी वकील ने आरोप लगाया कि सिंह ने अपने साथी कैदी से हत्या के लिए 15 से 20 हजार डॉलर की पेशकश की लेकिन उस कैदी ने अधिकारियों को बता दिया.
कानूनी दस्तावेजों के मुताबिक यह साजिश 20 मार्च से 6 अप्रैल के बीच रची गई. उस दौरान कशमिंदर सिंह घरेलू हिंसा के आरोप में ऐडिलेड रिमांड सेंटर में बंद थे. अप्रैल में जब उन्होंने जमानत के लिए अर्जी दी तो पुलिस ने इस साजिश का खुलासा करते हुए जमानत का विरोध किया.
साउथ ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने एसबीएस पंजाबी से इस बात की पुष्टि की है कि इस साल 6 अप्रैल को ऐडिलेड के एक 32 वर्षीय व्यक्ति पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया गया है और उसे हिरासत में रखा गया है.
मामला 30 ऐडिलेड मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ और सुनवाई 4 अक्टूबर तक टाल दी गई.
