भारतीय ने ऐडिलेड जेल में रची पत्नी के पूर्व पति की हत्या की साजिशः पुलिस का आरोप

साउथ ऑस्ट्रेलिया की जेल में बंद एक भारतीय पर पुलिस ने अपने पूर्व-मित्र को कत्ल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

NRI

अप्रैल में जब कशमिंदर सिंह की ऐडिलेड की मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी हुई थी. Source: Nine Network

पुलिस का आरोप है कि 32 साल के कशमिंदर पाल सिंह ने जेल में एक अन्य कैदी को 20 हजार डॉलर की पेशकश की.

अप्रैल में कोर्ट को यह जानकारी दी गई. पुलिस का कहना है कि कशमिंदर ने प्रेम त्रिकोण से इस दोस्त को हटाने के मकसद से ऐसा किया.

न्यूज कॉर्प में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में बताया गया कि सिंह का एक व्यक्ति की पत्नी से अफेयर था. उस महिला ने अपने पति को छोड़ कर सिंह से शादी कर ली. बाद में उस महिला ने सिंह से भी नाता तोड़ लिया.

सरकारी वकील ने आरोप लगाया कि सिंह ने अपने साथी कैदी से हत्या के लिए 15 से 20 हजार डॉलर की पेशकश की लेकिन उस कैदी ने अधिकारियों को बता दिया.

कानूनी दस्तावेजों के मुताबिक यह साजिश 20 मार्च से 6 अप्रैल के बीच रची गई. उस दौरान कशमिंदर सिंह घरेलू हिंसा के आरोप में ऐडिलेड रिमांड सेंटर में बंद थे. अप्रैल में जब उन्होंने जमानत के लिए अर्जी दी तो पुलिस ने इस साजिश का खुलासा करते हुए जमानत का विरोध किया.

साउथ ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने एसबीएस पंजाबी से इस बात की पुष्टि की है कि इस साल 6 अप्रैल को ऐडिलेड के एक 32 वर्षीय व्यक्ति पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया गया है और उसे हिरासत में रखा गया है.

मामला 30 ऐडिलेड मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ और सुनवाई 4 अक्टूबर तक टाल दी गई.

Follow SBS Hindi on Facebook.


Share

2 min read

Published

By विवेक आसरी


Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now