जिन पांच कैटिगरी में अवॉर्ड दिये जाने हैं, वे हैं: फूड एंड बेवरेज, सर्विस इंडस्ट्री, ट्रेड होलसेन एंड रीटेल, मैन्युफैक्चरिंग एंड एग्रीकल्चर और यंग एशियन आंत्रप्रेन्योर बिजनस एक्सिलेंस. इन अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन 1 मई से शुरू होगा और 18 अक्टूबर तक चलेगा. इसके बाद पांच सदस्यों की जूरी अवॉर्ड्स पर फैसला करेगी. 18 नवंबर को अवॉर्ड्स दिये जाएंगे.
एशियाई उद्योगपतियों को समर्थन और प्रोत्साहन देने के मकसद से इन पुरस्कारों को स्थापित करने वाले उद्योगपति डेविड लंग कहते हैं," इस वक्त 10 लाख चीनी आप्रवासी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं और भारतीय आप्रवासी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इसके अलावा थाई, वियतनामी, कोरियाई और अन्य एशियाई मुल्कों के भी लाखों लोग हैं. इस एशियाई बाजार ने ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यस्था में बेहद अहम योगदान दिया है. उनके व्यापार से बहुत से रोजगार पैदा हुए हैं जिनसे देश को फायदा हुआ है."

Source: Vivek Asri
फेडरेशन से जुड़े भारतीय उद्योगपति अरुणेश सेठ इसे भारतीय उद्योगपतियों के लिए एक अहम मौकै के रूप में देखते हैं. वह कहते हैं, "हमें इससे बहुत से लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा, मार्किटिंग का मौका मिलेगा और ऐसे सबक मिलेंगे जिनके जरिए हम अपने और दूसरे अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाएंगे."
Share
