दृश्यम और मुंबई मेरी जान जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत को हैदराबाद में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्य बातेंः
- निशिकांत कामत गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- उन्होंने हिंदी फिल्म 'दृश्यम' समेत कई फिल्में बनाई हैं.
- कामत को पहले भी लिवर सिरॉसिस हो चुका है
भारतीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक वह गंभीर रूप से बीमार हैं.
इंडिया टुडे के मुताबिक कामत को पहले भी लिवर सिरॉसिस हो चुका है और वह अब वापस आ गया है.
कामत ने 2005 में मराठी फिल्म ‘डोंबीवली फास्ट’ से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. वह फिल्म मराठी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. उसे 2006 में बेस्ट मराठी फीचर फिल्म का नैशनल अवॉर्ड भी मिला था.
2015 में अजय देवगन और तब्बू के साथ उनकी हिंदी फिल्म दृश्यम भी काफी चर्चित रही थी.
निशिकांत कामत ने रॉकी हैंडसम, भावेश जोशी सुपरहीरो और जूली-2 जैसी फिल्मों में ऐक्टिंग भी की है.
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
