बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर पेरिस में उनके अपार्टमेंट में तीन नकाबपोशों ने आंसू गैस छोड़ी और उनके साथ मारपीट भी की.
शुक्रवार रात को घर लौट कर आने के वक़्त, अपने बिल्डिंग में ही उन पर ये हमला हुआ. जांचकर्ता हमले के पीछे के मकसद को तलाशने में लगे हैं क्योंकि कोई भी चीज मौके से चुराई नहीं गई है।
गौरतलब है एक महीने पहले ही टीवी स्टार किम कर्दाशियां को भी एक फ्लैट में बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया गया था.

Mallika Sherawat with boyfriend Cyrille Auxenfans Source: Movie Blitz
YOU MAY ALSO LIKE TO SEE:

WATCH: Deepika Padukone’s foundation releases a heart-rending short film on depression