माना जाता है कि यह बैग मुंबई में चेक-इन किया गया था.
ब्रिसबेन एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों को आनन-फानन में इस बैग से दूर किया गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
इस बैग पर 'बॉम्ब टु ब्रिसबेन' लिखा था.
सिंगापुर से आ रही एक महिला ने सेवन न्यूज को बताया कि उसने पहले इसे मजाक समझा था लेकिन पुलिस ने जब घेराबंदी शुरू की तो मामला गंभीर लगने लगा.
महिला ने बताया, "पुलिस ने उस जगह को घेर लिया और हम लोगों को वहां से परे हटा दिया गया."
याहू 7 न्यूज ने इस बैग की एक तस्वीर छापी थी जिसमें देखा जा सकता है कि Bomb शब्द को काटकर नीचे Mumbai भी लिखा गया है.
मुंबई का नाम पहले बॉम्बे था. 1995 में इस शहर का नाम बदलकर मुंबई किया गया था. मुंबई के लिए इंटरनैशनल एयपोर्ट कोड BOM है.
ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि ब्रिसबेन में एक संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी.
