फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज से बातचीत में हॉज ने कहा, "आप टेस्ट मैच क्रिकेट का एक नहीं खेलते हो और अगले हफ्ते आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) के मैच के लिए तैयार हो रहे हो. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए मैच खेलने नहीं आए (और आईपीएल मैच खेलते हो) तो आप भ्रष्ट हो."
हॉज से सवाल पूछा गया था कि क्या कोहली खुद को आईपीएल के लिए तैयार करने की खातिर टेस्ट मैच में नहीं खेले. हॉज ने दावा किया कि ऐसा पहले भी हो चुका है. उन्होंने कहा, "विराट ही नहीं, कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए समय पर आ जाते हैं. देखिए, हम जानते हैं कि यह मालामाल करने वाला टूर्नामेंट है."
कोहली की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए हॉज ने कहा, "उन्हें बेहिसाब पैसा मिलता है. पर उन्हें तो यूं भी बेहिसाब पैसा मिलता ही है. इसलिए फर्क नहीं पड़ना चाहिए. बहुत से खिलाड़ी आईपीएल से पहले चोट के कारण खेल से बाहर हो जाते हैं ताकि वे आईपीएल में खेल सकें और बढ़िया प्रदर्शन कर सकें."
ब्रैड हॉज आईपीएल टीम गुजरात लायंस के कोच हैं. विराट कोहली आरसीबी के कप्तान हैं. दोनों टीमों के बीच 19 अप्रैल को आईपीएल मैच होना है. अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच चल रहा है जिसमें अजिंक्या रहाणे कप्तानी कर रहे हैं. दोनों टीमें एक-एक से बराबर हैं और इस मैच का नतीजा सीरीज का फैसला होगा.
और खबरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.
